लखनऊ, जून 21 -- लखनऊ, संवाददाता। पीजीआई कोतवाली में युवती ने शोहदे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। आरोपित ने युवती के लिए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी। वहीं, युवती के मंगेतर को भी अभद्र मैसेज भेजे। जिसमें युवती के लिए अपमानजनक बाते लिखी थी। इस कारण से युवती का रिश्ता टूट गया। वृंदावन कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय युवती की पहचान सेक्टर-सात निवासी अजय यादव से थी। कुछ वक्त पहले अजय की हरकतों के कारण युवती ने बात करना बंद दिया। युवती की यह हरकत आरोपित को पसंद नहीं थी। वह कई बार पीड़िता पर बात करने का दबाव बना चुका था। इस बीच युवती का रिश्ता तय हो गया। परिवार की मर्जी से सगाई हुई। यह जानकारी होने पर आरोपित गुस्से में आ गया। कॉल कर कई बार धमकी दी। वहीं, इंस्टाग्राम पर युवती के लिए आपत्तिजनक पोस्ट किए। ऐसा ही एक पोस्ट आरोपित ने युवती के मंगेतर को ...