मेरठ, अगस्त 31 -- भावनपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी जूनियर इंजीनियर अशोक ने कुछ समय पूर्व एक युवती के साथ अश्लील हरकतें करते हुए उसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए थे। युवती के परिजनों ने जानकारी थाना पुलिस को देते हुए तहरीर दी थी। सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पिता के डांटने पर घर छोड़कर गया बच्चा, पुलिस ने किया बरामद भावनपुर। गांव लू बक्सर निवासी 14 साल के बच्चे को किसी बात पर शुक्रवार रात पिता ने डांट दिया था। इससे नाराज बच्चा रात में घर छोड़कर चला गया। काफी देर तक जब बच्चा घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की। उसका कहीं पता नहीं चल सका। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दो टीम गठित करते हुए बच्चे की तलाश की। रात करीब दस बजे बच्चा गांव के बाहर...