मेरठ, मई 20 -- इंचौली क्षेत्र के मीठेपुर निवासी एक युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने दोस्त को आपत्तिजनक पोस्ट डाली। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने युवक को हिरासत में लेते हुए पोस्ट को डिलीट कराया। फिलहाल मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। इंस्पेक्टर इंचौली सुबोध कुमार सक्सेना ने बताया कि मीठेपुर निवासी पप्पू कुरैशी ने अपने सोशल मीडिया फेसबुक एकाउंट पर एक आपत्तिजनक पोस्ट को मोहम्मद अब्बास के साथ शेयर किया था। पुलिस ने प्रकरण जानकारी में आने के बाद तुरंत ही पप्पू कुरैशी को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर पता चला कि पप्पू कुरैशी मजदूरी करता है। इसके बाद पुलिस ने पप्पू कुरैशी के फेसबुक अकाउंट से इस पोस्ट को डिलीट कराया, साथ ही धार्मिक भावनाओं को भड़काने को लेकर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...