मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र की एक युवती को पिछले कई दिनों से उसके मोहल्ले में रहने वाला एक मनचला सोशल मीडिया पर मैसेज भेजकर परेशान कर रहा है। युवती ने पुलिस को बताया कि पहले भी वह युवक उसे तंग करता था, जिसके बाद परिवार वालों ने उसे समझाया था। कुछ दिनों तक वह शांत रहा। अब फिर उसे परेशान करना शुरू कर दिया है। युवती की शिकायत के बाद काजीमोहम्मदपुर पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस ने कहा कि पहले युवक को बुलाकर समझाया जाएगा। इसके बाद भी वह नहीं मानता है तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...