सहारनपुर, नवम्बर 29 -- रामपुर मनिहारान। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ युवक एक युवक को मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे है। पुलिस वीडियो की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं आई है। दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। जानकारी के अनुसार करीब 20 दिन पूर्व नगर के रहने वाले युवक आजम की बाइक की साइड लगने पर कुछ युवकों से उसका विवाद हो गया था। युवक का आरोप है कि युवकों ने कालोनी पिरबनी में उसे समझौते के लिए बुलाया था। इस दौरान उसके साथ उन्होंने मारपीट कर दी। पीड़ित युवक का यह भी आरोप है कि मारपीट करने वाले युवकों ने ही सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल कर दिया है। कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह नागर का कहना है कि बच्चों में विवाद हो गया था। दोनों पक्षों की ओर से कोई त...