कानपुर, नवम्बर 9 -- कानपुर, संवाददाता। एक मानवाधिकार संगठन से जुड़ी महिला पदाधिकारी ने जेल से छूटे आरोपित पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने और धमकाने का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता के अनुसार आरोपित की वजह से उनकी सामाजिक छवि धूमिल होने के साथ धार्मिक भावनाएं भी आहत हो रही हैं। बाबूपुरवा निवासी पीड़िता के अनुसार बीते 2023 में उन्होंने कल्याणपुर में एक मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद से आरोपित लगातार उन पर सोशल मीडिया पर हमला कर रहा है। बीती 30 सितंबर को फेसबुक आईडी Jamal ahmad quraishi से उनके खिलाफ अश्लील व अपमानजनक पोस्ट की गई। आरोपित ने उनके दिवगंत पिता पर आपत्तिजनक पोस्ट करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी। जिससे उनके पूरे परिवार में दहशत है। जिसकी वजह से उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा खराब होने के साथ धार्मिक भावनाएं आहत हुईं।

हिंदी...