गाज़ियाबाद, अक्टूबर 10 -- लोनी। लोनी थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली महिला के फोटो अज्ञात युवक ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। आरोपी ने महिला के फोटो उसके पति के साथी को भेजकर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।लोनी थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाले महिला के फोटो अज्ञात ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिए। जिस पर महिला की आईडी पर गंदे और अभद्र कमेंट आ रहे है। आरोपी ने फोटो महिला के पति के दोस्त को भेजकर वीडियो वायरल करने की धमकी। मामले की जानकारी मिलने पर महिला के पति अंकित ने साइबर सेल में मामले की शिकायत की। आरोप है कि दो दिन बाद आरोपी ने उनकी रिश्तेदारी में महिला के फोटो भेज दिए। जिस पर उन्होंने दोबारा से मामले की शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की...