हाथरस, जून 23 -- हाथरस। सोशल मीडिया पर महिला के फोटो पर अनजान अश्लील कमेंट कर कर रहा हैं। कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने फोटो को एडिट कर अनजान व्यक्ति द्वारा किए जा रहे अश्लील कमेंट को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है। महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर साइबर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सादाबाद क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के फोटो को एडिट कर एक अंजान व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर डाला जा रहा है। आरोपी द्वारा फोटो पर अश्लील कमेंट किया जा रहा है। महिला ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि उसकी शादी करीब 11 वर्ष पहले हुई थी। इस समय उसके पास तीन बच्चे भी हैं। पिछले करीब एक महीने से अज्ञात व्यक्ति महिला के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसके फोटो को, उसकी प्रोफाइल से लेकर फोटो के साथ नितान्त अश्लील क...