देवघर, अक्टूबर 13 -- देवघर। साइबर अपराधियों द्वारा महिलाओं और युवतियों को निशाना बनाकर उनकी तस्वीरों से छेड़छाड़ करने और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। मामला रविवार को नगर थाना क्षेत्र की दो अलग-अलग महिलाओं ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। दोनों पीड़िताओं की तस्वीरों को एडिट कर सोशल मीडिया पर अश्लील रूप में वायरल किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहली घटना एक विवाहित महिला के साथ घटी है, जिनका फेसबुक प्रोफाइल फोटो किसी अज्ञात व्यक्ति ने डाउनलोड कर उस पर तकनीकी तरीके से अश्लील एडिटिंग कर दी। इसके बाद उस फोटो को महिला के नाम से मिलती-जुलती फर्जी आईडी बनाकर फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल किया गया। महिला ने जब उस व्यक्ति से संपर्क कर तस्वीर को हटाने की मांग की, तो...