बिजनौर, जुलाई 10 -- भाजयुमो के जिलाध्यक्ष रोबिन चौधरी को सोशल मीडिया पर दी गई धमकी पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर कोतवाली की शांति नगर कालोनी निवासी हिमांशु कश्यप पुत्र लाल सिंह कश्यप ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि कुछ दिन पहले भाजयुमो जिलाध्यक्ष रोबिन चौधरी और उनके साथी पर विदुर कुटी रोड पर कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया था। हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले को लेकर आठ जुलाई रोबिन चौधरी के गांव मोल्लहड़पुर में सर्वसमाज की बैठक हुई थी। जिसमें पूर्व केंद्रीय और राज्य मंत्रियों समेत जिले के अनेक जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था। बैठक का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था। जिसमें सर्वसमाज की एकजुटता और शांति की अपील दिखाई गई थी। इसी वीडियो पर नवेद नामक इंस्टाग्राम आईडी से आपत्तिजनक औ...