गढ़वा, नवम्बर 1 -- गढ़वा, संवाददाता। गढ़वा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी और भाजपा नेता सूरज गुप्ता की ओर से फेसबुक पर किए गए एक पोस्ट से पार्टी के अंदर अंतर्विरोध सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि गढ़वा विधानसभा की राजनीति में ओबीसी, दलित और आदिवासी गरीब परिवार के लोगों ने संघर्ष कर 1967 में लक्ष्मी प्रसाद केसरी को विधायक बनाया था। उनके बाद गढ़वा विधानसभा के राजनीति में लगभग 58 साल से एसटी, एससी, ओबीसी का प्रतिनिधित्व बिल्कुल शून्य हो गया है। अब हर चुनाव के दौरान विभिन्न दलों से ओबीसी समाज प्रयास खूब करता है, परंतु तत्कालीन परिस्थितियां या दलीय बाध्यता की वजह से सफलता नहीं मिलती। इसका मतलब यह नहीं कि हमलोग हाथ पर हाथ रखकर बैठ जाएं। अवसरवादी विचारधारा का जादू चलता रहे और हमलोग अपने भविष्य अथवा आने वाली पीढ़ी को गुलामी की जंज...