रामपुर, जून 12 -- अजीम नगर पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के पाइंदानगर गांव से जुड़ा हुआ है। गांव निवासी एक युवक उत्तरांचल के महतोश गदरपुर में रहता है। आरोपी ने सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के उद्देश्य से टिप्पणी की थी। जांच के बाद अजीम नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया। आरोपी नासिर हुसैन को गिरफ्तार कर पुलिस ने मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...