बिजनौर, अक्टूबर 9 -- सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने सम्बन्धी पोस्ट करने के आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। एसआई प्रमोद कुमार सिंह द्वारा अफजलगढ थाना क्षेत्र के गांव हीरापुर गोकुल उर्फ गढवावाला निवासी मोहित पुत्र लाखन सिंह के विरूद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। दर्ज रिपोर्ट में कहा गया था कि सोशल मीडिया पर धार्मिक भावना भडकाने सम्बन्धी पोस्ट के सम्बन्ध में आरोपियों से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान मोहित पुत्र लाखन द्वारा अपनी इंस्टाग्राम आईडी से हिन्दू समाज के विशेष वर्ग की धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से एक वीडियो वायरल किए जाने की पुष्टि हुई। वायरल वीडियो में डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा हिन्दू धर्म के आराध्य भगवान श्री राम को हथोडे से पीटते हुए चलचित्र दिखाया गया था। वायरल वीडियो से वर्ग विशेष...