सुल्तानपुर, जुलाई 12 -- दोस्तपुर संवाददाता। दोस्तपुर में सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में किशनागरपुर निवासी सूरज बौद्ध के खिलाफ दोस्तपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। युवक पर धार्मिक उन्माद और जातीय वैमनस्य फैलाने का आरोप है। जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। उपनिरीक्षक कृष्णपाल सिंह ने तहरीर में उल्लेख किया है कि आरोपी द्वारा प्रयोग किए गए शब्द समाज में शत्रुता और घृणा को बढ़ावा देते हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...