हापुड़, अगस्त 3 -- सोशल मीडिया पर ब्लैकमेल करने वाले आरोपी के खिलाफ पीड़ित ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज मुकदमे में गांव गालंद निवासी नीरज कुमार पुंडीर ने बताया कि दो फोन नंबरों से मेरी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर लोगों को अश्लील फोटो भेज रहा है। उनका आरोप है कि आरोपी उनकी पत्नी का फोन नंबर मांगता है और पत्नी को आत्महत्या करने की बात बोलता है। जिससे परिवार के लोग डरे हुए है। उनकी पुलिस से मांग है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सर्विलांस और साइबर टीम की मदद से आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...