एटा, नवम्बर 26 -- सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने का ससुरालीजन विरोध करते हैं। घरवालों ने गुस्से में आकर हमला कर दिया। छेड़खानी का भी आरोप लगाया है। पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत की है। पीड़िता का मेडिकल भी कराया गया है। थाना, कसबा मिरहची निवासी पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत करते हुए बताया कि वह सोशल मीडिया पर वीडिओ बनाती है। वीडियो बनाने का ससुरालीजन विरोध करते है। वीडियो बनाने को लेकर आए दिन झगड़ा करते है। इससे गुस्से में आकर वीडियो बनाकर डाल दी। मौसेरी सास का बेटा, उनकी पत्नी ने वीडियो का विरोध किया। बताया कि 25 नवंबर पुलिस घर पर पहुंची और बताया कि शिकायत पर थाने आना है। पीड़िता थाने में पहुंची। आरोप है कि दोनों ने देखते ही गाली-गलौज शुरू कर दी। उसके बाद वह घर आ गई। आरोप है कि दोनों घर पर आ गए। उन लोगों ने दरवाजा खटखटया। डर के कारण पीड़िता ने ...