मुजफ्फर नगर, जून 9 -- सोशल मीडिया पर बच्चे की अश्लील वीडियो को वायरल करना एक युवक को महंगा पड़ गया। वीडियो वायरल की साइबर क्राइम की जांच के दो साल बाद आरोपी युवक पर केस दर्ज किया गया है। कोतवाली के दरोगा मुकेश की ओर से सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के मामले में कैलावडा निवासी एक युवक पर केस दर्ज किया गया है। बताया कि वर्ष 2023 को साइबर क्राइम पर एक शिकायती पत्र दिया गया था जिसमे एक बच्चे व महिला की अश्लील वीडियो को वायरल होना बताया गया था। जांच लखनऊ तक पहुंची तो वहा पर वीडियो की जांच पड़ताल की गई। जिसमें पाया गया कि जिस नम्बर से वीडियो को वायरल किया गया है वो कैलावडा निवासी शुभम का है। आरोपी के दोषी पाए जाने पर दरोगा ने मामले की फिर से जांच की। दरोगा ने रिपोर्ट में बताया कि शुभम वायरल मामले में दोषी पाया गया है। साइबर क्राइम के अफसरों ...