टिहरी, नवम्बर 13 -- भाजपा सोशल मीडिया की बैठक में सरकार की उपलब्धियों और पार्टी की रीति नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया गया। साथ ही विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाए जाने वाले भ्रम का भी तर्को के साथ मजबूती से जवाब देने की टिप्स दी गई। कहा कि कुछ लोग प्रदेश सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार और संगठन के खिलाफ एजेंडा सेट कर नकारात्मक बातें फैला रहे हैं। ऐसे लोगों पर भी नजर रखने की जरूरत है। वीरवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में सोशल मीडिया के प्रदेश सह संयोजक गौरव ने कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए। उन्होंने फेसबुक,इंस्टाग्राम,एक्स,वट्सएप, सरल एप,नमो एप,गुरूक समेत अन्य प्लेटफार्म की जानकारी दी। कहा कि जनता तक अपनी बात को आसानी से पहुंचाने का सबसे बड़ा माध्यम सोशल मीडिया हो चुका है। ऐसे में सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म की जानकार...