नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- दिल्ली के शास्त्री नगर में दिवाली समारोह के दौरान एक शख्स के हवाई फायरिंग करने को लेकर उसे और उसके पिता को गिरफ्तार किया गया है। हथियार पिता के नाम पर रजिस्टर्ड है, लेकिन उनका हथियार लाइसेंस पहले ही समाप्त हो चुका था। फायरिंग वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान कैटरिंग और मिठाई का बिजनेस करने वाले 42 साल के मुकेश कुमार और 22 साल के सुमित कुमार के तौर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए बेटे ने हवाई फायरिंग वाला वीडियो रिकॉर्ड किया था जो बाद में वायरल हो गया। उन पर आर्म्स ऐक्ट का उल्लंघन करने का आरोप है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर जिला डीसीपी राजा बांठिया ने बताया, 30 अक्टूबर को एंटी-नारकोटिक्स सेल की एक टीम शास्त्री नगर इलाके...