गुड़गांव, जुलाई 17 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। हरियाणवी गायक और रैपर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया पर हुए जानलेवा हमले के बाद एक नया मोड़ आ गया है। बुधवार शाम को सुनील सरधानिया नामक एक युवक ने सोशल मीडिया पर इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इस चौंकाने वाली पोस्ट के वायरल होने के बाद साइबर पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस सुरक्षा के साथ फाजिलपुरिया गुरुग्राम से बाहर किसी दूसरे शहर चले गए हैं। वहीं दूसरी और फाजिलपुरिया पर फायरिंग मामले में गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर-40 ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान 25 वर्षीय विशाल निवासी सोनीपत के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि वह गुरुग्राम में फाजिलपुरिया पर फायरिंग से पहले तीन से चार बार आया था। उसके ...