अलीगढ़, अक्टूबर 10 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। स्थानीय अभिसूचना इकाई के अधिकारियों एवं उप निरीक्षकों की समीक्षा बैठक गुरूवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। डीएम संजीव रंजन ने जिले की विधि-व्यवस्था, सामाजिक समरसता, आगामी त्यौहारों, परीक्षाओं एवं जिले में संचालित प्रमुख गतिविधियों से संबंधित खुफिया सूचनाओं की समीक्षा की। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अलीगढ़ जैसे संवेदनशील जिले में खुफिया तंत्र की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, अतः प्रत्येक अधिकारी अपने क्षेत्र में पूरी सतर्कता के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर छोटी-छोटी सूचनाओं को भी गंभीरता से लिया जाए और प्रशासन को तत्काल अवगत कराया जाए, ताकि समय रहते आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने एलआईयू अधिकारियों से कहा कि फील्ड विजिट नियमित रूप से करें, स्थानीय ज...