चतरा, जून 3 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। इटखोरी थाना परिसर में बकरीक को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान बकरीद पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर दोनो समुदाय के लोगो ने अपना अपना पक्ष रखा । इस दौरान एसडीओ ने कहा कि बकरीद पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए । पर्व में खलल डालने वाले को बख्शा नहीं जाएगा । विश्व मे जितने भी मानव है सभी भाई भाई है । पर्व के दौरान शोशल मीडिया पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी। प्रतिबंधित पोस्ट करने वाले लोगो को बख्शा नहीं जाएगा । बैठक में मुख्य रूप से एसडीओ जहूर आलम , डीएसपी अमिता लकड़ा , प्रखण्ड प्रमुख प्रिया कुमारी , राजद प्रखण्ड अध्यक्ष जागेश्वर यादव, बीडीओ सोमनाथ वँकिरा , उपप्रमुख संजय साव , थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह अभिनव आनंद पीतीज पंचायत के मुखिया रामदेव यादव, प्रो शुश...