गोरखपुर, जून 15 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के गौनर गांव के युवक पर आरोप है कि सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर गांव के ग्राम प्रधान, पंचायत भवन और ग्राम पंचायत में कार्यरत महिला कर्मियों की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है। हालांकि आप का अपना अखबार 'हिन्दुस्तान इस सोशल मीडिया के पोस्ट के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। शनिवार को गांव की सभी 30 महिला स्वच्छता कर्मियों व ग्राम प्रधान ने चौरीचौरा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच के साथ युवक की तलाश कर रही है। गौनर गांव की स्वच्छता कर्मी इंदू सिंह, मोनी, गेना, मीना, सुमन, अमरावती, आशा, बालकेशा, कुसमवती, केसमती, शोभा, सुनीता, लक्ष्मी, संगीता, राधिका, मीना, गंगोत्री, विजयलक्ष्मी, सरिता सहित सभी 30 महिलाओं का आरोप है कि जब हम लोग काम करने के लिए गांव मे...