अयोध्या, अगस्त 18 -- सोहावल,संवाददाता। रौनाही थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद बवाल हो गया। एक पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे से लैस होकर दूसरे गांव पहुंच हमला बोला और मारपीट की। जिसमें कई लोगों को चोटें आई है। मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस और पीएसी तैनात की गई है। प्रकरण में शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है और मौके से मिली बाइकों को कब्जे में लेकर तीन को हिरासत में लिया है। एसपी देहात ने गांव पहुँच हालात का जायजा लिया है। पुलिस को दी गई शिकायत में आशीर्वाद तिवारी निवासी देवई ने कहा है कि इनके दिवंगत बड़े पिता सूर्यभान तिवारी के पुत्र चिरंजीव तिवारी उर्फ चिंटू की आईडी से इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट की गई थी। जिसमें पड़ोसी युवक नमन तिवारी,अमन तिवारी,चिरंजीव के साथ अभय सिंह व ...