भदोही, नवम्बर 28 -- सुरियावां। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी तीन युवकों से पुलिस ने पूछताछ की। इसे लेकर ग्रामीण आपस में तरह तरह की चर्चा करते रहे। पुलिस टीम की सख़्ती से मनबढ़ो में हड़कंप मचा रहा। थानाध्यक्ष सुरियावां राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि कुछ युवकों द्वारा सोशल मिडिया पर पोस्ट किया गया था। इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस टीम की सख़्ती बढ़ गई। रात्रि में चेकिंग कर तीन युवकों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। मामले को लेकर हर स्तर से जांच की जा रही है। सोशल मिडिया पर गलत पोस्ट करने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है। उधर, पूछताछ को लेकर लोग आपस में तरह तरह की चर्चा करते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...