फिरोजाबाद, फरवरी 24 -- विगत दिनों रसूलपुर थाना क्षेत्र में दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना के बाद ब्राह्मण और राठौर समाज के लोगों में सोशल मीडिया पर रार छिड़ी है। रविवार को भाकियू नेता द्वारा की गई अशोभनीय टिप्पणी ने राठौर समाज में आक्रोश फैल गया। राठौर समाज के नेता उत्तर थाने पहुंचे और गेट पर धरना प्रदर्शन किया। इधर ब्राह्मण समाज के खिलाफ फेसबुक पर होने वाली टिप्पणियों पर ब्राह्मण समाज भी मुकदमे की मांग को लेकर थाने पहुंच गया। पुलिस टिप्प्णी करने वालों पर मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी तलाश करने में जुट गई है। सती नगर निवासी 70 वर्षीय अजमेद की पड़ोसी रश्मी पंडित और उसके पुत्र शिवम शर्मा से रंजिश चली आ रही है। 18 फरवरी को रश्मी और उसके पुत्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके घर पर हमला बोल दिया था। सिर में सरिया लगने से अजमेद, उसका पुत्र इंद्...