लखनऊ, नवम्बर 30 -- सोशल मीडिया पर मोबाइल से चाइल्ड पोर्नोग्राफी के वीडियो व फोटो अपलोड करने के मामले में आरोपी के खिलाफ कृष्णानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह मुकदमा डीजी साइबर साइबर क्राइम के आदेश पर साइबर क्राइम सेल की जांच के बाद हुआ है। साइबर क्राइम पोर्टल नेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लॉइटेड चिल्ड्रन (एनसीएमईसी) के माध्यम से डीजी साइबर क्राइम विनोद कुमार सिंह को पोर्नोग्राफी की एक शिकायत भेजी गई थी। जिसमें एक मोबाइल नंबर व मेल आईडी का जिक्र था। आरोप था कि उक्त नंबर व आईडी से सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी संबंधित वीडियो व फोटो अपलोड हो रही हैं। इसपर साइबर क्राइम सेल ने जांच की। उक्त आईडी पर चार वीडियो व फोटो मिली हैं। सिमकार्ड के ग्राहक आवेदन पत्र को चेक किया गया तो उसपर आलमबाग के न्यू सरदारीखेड़ा निवासी प्रवीण बजाज न...