महाराजगंज, जनवरी 21 -- भगवानपुर। बरगदवा थाना क्षेत्र के बरगदवा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि दो युवक अपनी बाइक पर दो-दो बोरी खाद्यान्न लादकर कहीं जा रहे थे, जिसे रास्ते में एक युवक द्वारा रोककर वीडियो बनाया जा रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता है। 29 सेकेंड के वायरल वीडियो में देखा व सुना जा रहा है कि एक हजार रुपये किस चीज का दें? इस संबंध में थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...