बस्ती, मई 8 -- बस्ती । पहलगाम हमले के विरोध में हुए 'ऑपरेशन सिंदूर की सोशल मीडिया पर धूम रही। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर बुधवार भोर से ही कमेंट, फोटो, वीडियो के अपलोडिंग का दौर चला। हर कोई अपने अपने तरीके से 'ऑपरेशन सिंदूर को सराहा और कहा कि इसकी सबसे बड़ी जरूरत थी। तरह-तरह के कमेंट से सोशल मीडिया पर सेना के बधाई की धूम रही। फेसबुक संचालक अंबुज सिंह सुबह से ही विभिन्न प्रकार के फोटो, पोस्ट, गोलीबारी, फाइटिंग प्लेन के वीडियो पोस्ट करते रहे। दुर्गेश कुमार ओझा पाकिस्तान के वीडियो को शेयर करते हुए उन पर व्यंग किया। सदन पाठक ने विपक्षी दलों के सराहना को बेहतर पहल बताया। अशोक मिश्र ने संघ में शक्ति का वर्णन किया। सैयद कासिफ समर ने अपने कई तरह के कमेंट से लोगों का ध्यान खींचा। चंद्रमणि पांडेय सुबह से अलग-अलग तरह का कमेंट करते रहे। जीतेन्द्...