महाराजगंज, अगस्त 6 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल क्षेत्र के एक युवक ने बार्डर पर खाद तस्करी का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर दो बार वायरल कर सनसनी फैला दी। इस मामले में जिला कृषि अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी गई तहरीर में जिला कृषि अधिकारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया है कि एक शख्स ने सोशल मीडिया पर अपने प्रोफाइल पेज पर बीते 13 जुलाई को एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें कुछ लोग बाइक पर खाद लेकर जाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में यह आवाज आ रही है कि निचलौल से नेपाल को तस्करी हो रही है तथा किसानों को खाद नहीं मिल रही है। इस वीडियो के जरिए जिला प्रशासन और सरकार पर गंभीर आरोप लगाया गया था। इस पोस्ट पर उस शख्स ने लिखा है कि किसान परेशान भारत नेपाल बार्डर पर खा...