उन्नाव, मई 8 -- सोशल मीडिया पर पीएम और गृहमंत्री के विरुद्ध आपत्तिजनक वीडियो वायरल, आरोपित गिरफ्तार सफीपुर, संवाददाता। सोशल मीडिया पर गुरुवार सुबह पीएम और गृहमंत्री के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने का 25 सेकेंड का वीडियो वायरल होने पर चर्चा का विषय बना रहा। हालांकि सफीपुर पुलिस ने मामला संज्ञान में लेने के एक घंटे बाद ही साइबर सेल की मदद से आरोपित युवक को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान किया है। आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक विशेष समुदाय के लोगों से भारतीय झंडा लेकर जुलूस निकाला जा रहा है। जुलूस के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्ति जनक टिप्पणी की जा रही है। बताया जा रहा है कि वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया। लोगों...