लखनऊ, सितम्बर 19 -- पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में 11 लोगों के खिलाफ महिगवां थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा कुम्हरावां के रहने वाले विवेक सिंह ने दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री योगी की फोटो से छेड़छाड़ कर उसे फेसबुक पर पोस्ट किया गया था। फिर पीएम मोदी और सीएम योगी को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई। उनका आरोप है कि सनातन धर्म हिंदू को लेकर भी अभद्र टिप्पणियां की गई। इससे सनातन धर्म के लोग आक्रोशित हैं। हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंची है। अभद्र पोस्ट करने और कमेंट कर उसे वायरल करने में मोनू चौधरी, करन, राहुल, लवकुश, विशु, सुनील सिंह, विकास राज, शिवम जाटव, अमित जाटव, सुखलाल व वीरेंद्र कुमार की भूमिका है। इंस्पेक्टर राम कुमार गुप्ता ने बताया कि उक्त 11 आरोपियों के खिलाफ मुकद...