हरदोई, नवम्बर 16 -- ड्यूटी के दौरान का बताया जा रहा वीडियो, पुलिस ने कराया मेडिकल परीक्षण फोटो 13 वायरल वीडियो का ग्रैब पचदेवरा (हरदोई), संवाददाता। पचदेवरा थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव स्थित शराब की दुकान के बाहर एक पीआरडी जवान का संदिग्ध हालत में झूमते हुए चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह वीडियो रविवार का बताया जा रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो करीब 50 सेकंड का है, जिसमें खाकी वर्दी पहने एक व्यक्ति दुकान से शराब की दुकान की ओर लड़खड़ाते हुए जाता दिखाई देता है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो पचदेवरा क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवान का है। वायरल वीडियो की सूचना मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए संबंधित जवान को हिरासत में लेकर मेडिकल परीक्षण कराया। इस संबंध में प्रभारी थ...