नई दिल्ली, मई 3 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने लोगों में खौफ पैदा करने के लिए सोशल मीडिया पर पिस्तौल के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी दिल्ली के बिंदापुर में हत्या का प्रयास के मामले में भी वांछित था। पकड़ा गया बदमाश बाबू खत्री गैंग का गुर्गा है। क्राइम ब्रांच ने बताया कि फरार बदमाशों की धर-पकड़ को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में आरोपी सैफ अली के बारे में पुलिस ने जानकारी जुटाई तो यह पता चला कि द्वारका सेक्टर-3 स्थित जेजे कालॉनी आरोपी सैफ अली उत्तर प्रदेश के हापुड़ में है। सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे वहां से धर दबोचा। आरोपी सैफ अली कुख्यात पर लूटपाट, झपटमारी और अवैध हथियार रखने के करीब दर्जन भर मामलों में शामिल होने का आरोप है। वह सोशल मीडिया पर हथियार की तस्वीरें भी...