गुमला, नवम्बर 6 -- गुमला, प्रतिनिधि। सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराते हुए वीडियो अपलोड करना तीन युवकों को भारी पड़ गया। गुरुवार को गुमला पुलिस ने अवैध हथियार के साथ इंस्टाग्राम पर रील्स अपलोड कर दहशत फैलाने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों में डुमरीडीह निवासी 21 वर्षीय रौनक प्रसाद, 19 वर्षीय आलोक सिंह और सिलम निवासी 24 वर्षीय पवन सिंह शामिल हैं।इस संबंध में चंदाली स्थित पुलिस कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक हारिश बिन जमां ने बताया कि पांच नवंबर को सूचना मिली थी कि रौनक प्रसाद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिस्तौल लहराते हुए वीडियो डाला है। सूचना के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में पता चला कि रौनक अपने दो साथियों आलोक और पवन के साथ सिलम बाईपास की ओर गया है।पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीनो...