बागपत, मई 5 -- खेकड़ा। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट डालने वाले रटौल के युवक को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। भडकाऊ पोस्ट डालने के आधार पर उसे जेल भेज दिया। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। रटौल के युवक अकरम ने सोशल मीडिया पर अपनी आईडी से पाकिस्तान समर्थित और सरकार विरोधी पोस्ट डाल रखी थी। पुलिस को इसकी सूचना मिली। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अकरम को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि पोस्ट से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। इसी आधार पर आरोपी का मोबाइल जब्त कर कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...