शामली, जून 4 -- सोशल मीडिया एक्स पर अपनी फोटो के साथ पाकिस्तान को सपोर्ट करने के मामले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बाद में पुलिस ने आरोपी का चालान करके उप जिलाधिकारी कोर्ट में पेश कर दिया। क्षेत्र के गांव बराला कुकरहेड़ी निवासी सुहेल चौहान ने अपनी आईडी से सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट वायरल की। पोस्ट में आरोपी ने अपने फोटो के साथ अंग्रेजी में लिखा कि वह है तो इंडियन लेकिन सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को सपोर्ट करता है। मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी सुहैल चौहान निवासी बराला कुकरहेडी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके चालान कर दिया। कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मुकदमे की धाराओं के आधार पर आरोपी का चालान करके उप जिलाधिकारी कोर्ट में पेश किया गया है...