बुलंदशहर, मई 16 -- छतारी क्षेत्र में दो लोगों ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन और प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट वायरल कर दी। पोस्ट वायरल होने पर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। छतारी कस्बा के मोहल्ला आजाद रोड निवासी अंसार सिद्दकी ने सोशल मीडिया पर अपने फेसबुक एकाउंट से जिहाद को बढ़ावा देना, पाकिस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तानियों को अपना भाई कहकर उनका साथ देने की अपील वाली पोस्ट डालकर वायरल कर दी। उधर, कस्बा दद्दू निवासी आबिद अली ने अपने फेसबुक अकाउंट से प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डाल दी। पोस्ट वायरल होने पर हिन्दू संगठनों में रोष फैल गया। दोनों मामलों में सनातन रक्षा वाहिनी के कार्यकर्ता प्रशांत शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की म...