देवरिया, मई 16 -- महुआडीह(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का झंडा व मिसाइल की फोटो लगा दिया। इसकी जानकारी होते ही खलबली मच गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने भी आरोपी से पूछताछ की। महुआडीह थाना क्षेत्र के बेलवा बाजार गांव के रहने वाला युवक नसी रसूल रायनी पुत्र हमीद रायनी ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का झंडा लहराते हुए और पाकिस्तानी मिसाइल की फोटो लगा दिया। वहीं तिरंगे की अपमानजनक स्थिति में फोटो लगाई तथा पाकिस्तान समर्थित वीडियो भी पोस्ट कर दिया। बुधवार की शाम को युवक की इस करतूत का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया के कुछ ग्रुप में भी वायरल हो गए। भाजपा के जिला मंत्री पिछड़ा मोर्चा अखण्ड प्रताप यादव ने महुआडीह पुलिस को तहरीर देकर केस दर्...