लखीमपुरखीरी, मई 26 -- गोला गोकर्णनाथ। मिशन सामाजिक परिवर्तन के पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो, रील आदि के प्रसार पर प्रभावी रोक लगाए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है। संगठन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता को सौंपा जिसमें कहा गया है कि वर्तमान समय में विशिष्ट प्लेटफार्म पर अश्लील सामग्री, वीडियो व रील आदि का प्रसार तेजी से हो रहा है, ऐसी सामग्री आसानी से नाबालिगों तक पहुंच रही है जो उनकी मानसिक स्थिति और नैतिकता पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है। इस प्रकार की सामग्री का प्रसार साइबर अपराध और अनैतिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है। सामाजिक संस्था मिशन सामाजिक परिवर्तन, दलित शोषित जागरुकता मंच और बहुजन क्रांति वैचारिक जागरुकता मंच ने मिलकर राष्ट्रपति को ज्ञापन भे...