लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 2 -- मिशन शक्ति अभियान के तहत पं. दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज यूपी बोर्ड में छात्राओं को साइबर अपराधों को लेकर जागरूक किया गया। महिला आरक्षी शालू बिशनोई व कांस्टेबल आजम अली ने छात्राओं को तेजी से बढ़ते साइबर क्राइम जैसे साइबर बुलिंग, फिशिंग, ऑनलाइन धोखाधड़ी, सोशल मीडिया का दुरुपयोग और व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। विशेषज्ञों ने बताया कि कैसे एक छोटी सी गलती उन्हें बड़े खतरे में डाल सकती है। छात्राओं को सलाह दी गई कि वे अपने सभी ऑनलाइन खातों के लिए मजबूत और अद्वितीय पासवर्ड का उपयोग करें। किसी भी अज्ञात या संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करने और ई-मेल का जवाब न दें। सोशल मीडिया पर अपनी व्यक्तिगत और निजी जानकारी साझा करने में सावधानी बरतें। किसी भी प्रकार के साइबर उत्पीड़न या अपराध की स्थि...