भागलपुर, अक्टूबर 10 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जिलाधिकारी ने विधानसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के लिए सोशल मीडिया निगरानी टीम को मजबूत करने के लिए एक सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया है। उन्होंने इस ग्रुप में सभी पुलिस उपाधीक्षक, सभी निर्वाची पदाधिकारी के साथ जिले के वरीय पदाधिकारी को रखने का निर्देश दिया गया। यह निर्देश मीडिया कोषांग के निरीक्षण के दौरान डीएम ने गुरुवार को दिया। डीएम ने जनसंपर्क कार्यालय में संचालित मीडिया कोषांग का डीडीसी, संयुक्त निदेशक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक नगर, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, जिला आईटी प्रबंधक, डायरेक्टर एनईपी आदि के साथ गतिविधि का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान कोई भी वरीय प...