रांची, जून 6 -- राहे, प्रतिनिधि। राहे थाना परिसर में शुक्रवार को बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सीओ जया शंखी मुरमू एवं बीडीओ अशोक कुमार ने की। मौके पर प्रभारी यशवंत कुमार सिंह, एसआई शैलेन्द्र टुडू समेत प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में सभी से पर्व को शांति, भाईचारे और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की गई। खुले में कुर्बानी न देने, वेस्टेज सामग्री को सार्वजनिक स्थानों पर न फेंकने और कुर्बानी का वीडियो न बनाने की सख्त हिदायत दी गई। साथ ही सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट न डालने, न लाइक करने और न फॉरवर्ड करने को कहा गया। किसी भी प्रकार की अफवाह फैलने पर तत्काल थाना या प्रशासन को सूचित करने का अनुरोध किया गया। बैठक में उप प्रमुख उमेश महतो, मुखिया कृष्णा पातर, बिलु ठाकुर, मनोज चटर्...