जमशेदपुर, मई 10 -- एसएसपी किशोर कौशल ने सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया कि सोशल मीडिया पर नजर रखें। यदि कोई देश विरोधी पोस्ट करता है या फिर अफवाह फैलाकर माहौल को खराब करने कि कोशिश करता है तो उसके खिलाफ त्वरित कार्रवाई करें। इसके साथ ही हर प्रमुख संस्थानो में सुरक्षात्मक उपाय किए गए हैं। उनके प्रमुखों से सम्पर्क कर आवश्यकता अनुसार अपने संस्थान में मॉकड्रिल कर सुरक्षात्मक उपाय पूरे करने को कहा गया है। इसके साथ ही सभी मॉल को भी निर्देश दिया गया है कि वे अपने स्तर पर तमाम गाईड लाइन का पालन करें और जो निर्देश प्रशाासन की तरफ से दिया जाएगा उसका पालन करें। फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स जैसे प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही फर्जी खबरों और गलत जानकारी को रोकने के लिए निगरानी बरतने का आदेश है। एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि सोशल मीडिया पर इस तरह की अफवाह या...