हापुड़, नवम्बर 26 -- थाना क्षेत्र में एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है। जिसमें तीन युवक धार्मिक भावना को भड़काने वाला एक संदेश वायरल कर रहे हैं। इस वायरल वीडियो से दो समुदाय में तनाव की स्थिति बनी है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस बात की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस ने दो नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। धौलाना थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष चौहान ने बताया कि उपनिरीक्षक अरुण कुमार अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान कस्बा धौलाना में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होकर उनके पास पहुंचा। जिसमें तीन लड़के सोशल मीडिया पर अपने धर्म को कबूल करने की बात कहते हैं और ऐसा नहीं करने पर गर्दन काटी जाने की धमकी दे रहे हैं। इस वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया तो उसमें एक युवक देहरा...