बस्ती, नवम्बर 29 -- बस्ती। सोनहा पुलिस ने सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले संदेश पोस्ट करने व गांव को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके एक अन्य साथी की पुलिस तलाश कर रही है। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट वॉयरल होने के बाद हिन्दू संगठनों ने इस पर आपत्ति जताते हुए थाने में तहरीर दिया था। प्रभारी निरीक्षक चंदन कुमार ने बताया कि सोनहा थानाक्षेत्र के करमहिया टोला झलरिहवा गांव निवासी इबरान व एहसान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक बातें पोस्ट किया और उसे वॉयरल कर दिया। पोस्ट में बगल के गांव के दूसरे धर्म वाले ग्रामीणों को लेकर आपत्तिजनक व भड़काऊ बातें कहीं गई थीं। जान से मारने व पूरे गांव को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु किया। आरोपी इबरान को ...