रामपुर, मई 4 -- सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा धार्मिक टिप्पणी किए जाने वाले मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। युवक ने इंस्टाग्राम पर एक धार्मिक मामले को लेकर अभद्र टिप्पणी कर डाली। जिसको लेकर हंगामा खड़ा हो गया तथा हिन्दू संगठनों से जुड़े लोग इसके विरोध में उतर आए। लोगों ने स्क्रीनशॉट लेकर इसकी शिकायत सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस के उच्च अधिकारियों से भी की। जिस पर अधिकारियों ने स्थानीय कोतवाली पुलिस को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि आरोपी करन पुत्र रामकिशन निवासी अहरो जदीद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...