कोडरमा, नवम्बर 12 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। जयनगर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर धर्म विशेष के बारे में अभद्र टिप्पणी करने के मामले में आरोपी युवक अरशद जमाल उर्फ अरशद अंसारी (उम्र 36 वर्ष), पिता गुलाम शाहिद, जयनगर को गिरफ्तार करते हुए बुधवार को जेल भेज दिया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि उक्त युवक सोशल मीडिया पर धर्म विशेष को लेकर लगातार टिप्पणी कर रहा था। जयनगर के रहनेवाले अरशद जमाल, पिता शाहिद खान के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को आदेवद दिया था। आवेदन मिलने के बाद डीएसपी रतिभान सिंह भी पूछताछ के लिए जयनगर थाना पहुंचे थे। मामले की जांच के बाद आरोपी पर लगाए गए सभी आरोप सही पाए गए। इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। सामाजिक सौहार्द बना रहे इसको लेकर बुधवार को पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...