जौनपुर, जनवरी 9 -- मुंगराबादशाहपुर। पंवारा थाना क्षेत्र की एक युवती को सोशल मीडिया के माध्यम से मानसिक रूप से प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पवारा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने आरोप लगाया कि आरोपी रोहित चार्जशीट दाखिल होने के बाद इंस्टाग्राम आईडी के माध्यम से वीडियो कॉल व मैसेज कर पीड़िता को लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। पीड़िता के अनुसार आरोपी उसे तरह तरह से उकसा रहा है। थानाध्यक्ष पवारा अनिल कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...