नई दिल्ली, मई 28 -- उत्तराखंड के में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। आरोप है कि सोशल मीडिया पर 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ दोस्ती कर एक लड़के ने शर्मनाक हरकत की। आरोप है कि पीड़िता को होटल में बुलाकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी लड़के ने पीड़िता को धमकी भी दी। पीड़ित लड़की की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि आरोपी लड़का फरार है। पुलिस की ओर से कई टीमों का गठन किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी लड़के को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र निवासी एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ एक युवक ने सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती करने के बाद बहलाकर शारीरिक संबंध बना लिए। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरेपी लड़के के खिलाफ पॉक्सो के तहत मुक...